बागेश्वर:- नामामि गंगे बैठक में सीवरेज योजना की देरी पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी समयबद्ध डीपीआर के दिये निर्देश

बागेश्वर । जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नमामि गंगे की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सीवरेज योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को समयबद्ध ढंग से तैयार कर प्रस्तुत करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सर्वे एवं डीपीआर तैयार करने में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि बागेश्वर नगर की डीपीआर 30 जनवरी तक, कपकोट एवं गरुड़ की डीपीआर 15 फरवरी तक तथा हर हाल में 28 फरवरी तक पूर्ण कर प्रस्तुत की जाए। साथ ही अधिकारियों को समग्र, व्यावहारिक एवं गुणवत्ता-युक्त डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रस्तुत डाटा की फोटोग्राफ सहित विस्तृत जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी ने जल निगम को निर्देशित किया कि वह जिला पर्यटन विकास अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर होटल एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सीवेज निस्तारण एवं स्वच्छता व्यवस्था की नियमित निगरानी करना सुनिश्चित करें, जिससे मानकों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक है और इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने नागरिकों तक प्रभावी पहुंच बनाने के लिए रचनात्मक जन-जागरूकता उपाय अपनाने तथा अनियंत्रित कूड़ा फेंके जाने वाले सभी स्थलों की पूर्ण सूची तैयार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में तय किए गए लक्ष्यों की प्रगति की भी समीक्षा की और अपेक्षित कार्य न होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के संकेत दिए।
बैठक में सीडीओ आर.सी. तिवारी, डीएफओ आदित्य रत्न, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत, जल निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply