अल्मोड़ा:- जिले में अग्नि से सुरक्षा के लिए की गई मॉक ड्रिल

अल्मोड़ा। जिले में अग्नि से सुरक्षा के लिए बुधवार को मॉक ड्रिल आयोजित की गई। आयुर्वैदिक अनुसंधान संस्थान रानीखेत में अग्नि सुरक्षा पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। फायर स्टेशन प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणेश चंद्र के अनुसार संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्नि के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी दी गई और आग बुझाने के तरीकों की जानकारी भी दी गई इसके साथ-साथ घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने पर कैसे बचाव के उपाय हो सकते हैं इसके लिए डेमो के माध्यम से समझाया गया। अग्नि सुरक्षा पर की गई मॉक ड्रिल से आग लगने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से बचने में मदद मिल सकती है।

Leave a Reply