
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बजट सत्र को लेकर स्थान स्पष्ट कर दिया गया है। उत्तराखंड बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैण विधानसभा भवन में ही आहूत किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा साफ किया गया है कि यह सत्र गैरसैंण में होगा। राज्य में बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है और कैबिनेट ने बजट सत्र की तिथि तथा स्थान के चयन को लेकर मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है ऐसे में उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में ही आहूत किया जाएगा।

