Uttarakhand:- राज्य में दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट…..सतर्क रहने की करी अपील

उत्तराखंड राज्य में दो दिन मौसम खराब रहने के चलते लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। राज्य में मौसम बिगड़ने वाला है और 23 तथा 24 जनवरी को भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 जनवरी को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं और 23 तथा 24 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दो दिनों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में बारिश और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के बाद शीत दिवस जैसी स्थिति भी बन सकती है इसके अलावा बिजली आपूर्ति भी बाधित हो सकती है।

Leave a Reply