बागेश्वर:- किश्तवाड़ में हुई मुठभेड़ के दौरान बलिदान हुए जवान गजेंद्र सिंह गढ़िया

बागेश्वर। जिले के कपकोट निवासी जवान गजेंद्र सिंह गढ़िया किश्तवाड़ में आतंकियों की तलाश में चलाए जा रहे संयुक्त अभियान ऑपरेशन त्राशि में शामिल थे और आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में वह बलिदान हो गए उनका पार्थिव शरीर आज कपकोट लाया जाएगा। क्षेत्र वासियों को उनकी वीरता और बलिदान पर गर्व है तथा उनके निधन से लोगों में दुख भी है। गजेंद्र सिंह गढ़िया उम्र 41 वर्ष टू – पैरा कमांडो में तैनात थे और इस दौरान आतंकियों की तलाश में चलाए जा रहे ऑपरेशन में वह बलिदान हो गए। अपने पीछे वह पिता धन सिंह गढ़िया ,माता चंद्रा देवी, पत्नी लीला गढ़िया और दो बच्चे राहुल तथा धीरज गढ़िया को छोड़ गए हैं और उनका छोटा भाई किशोर गढ़िया है।

Leave a Reply