Uttarakhand:- कांग्रेस विधायक के बेटे पर जानलेवा हमला…. मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड राज्य के किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ राज बेहड़ पर जानलेवा हमला किया गया है। कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर रविवार को यह हमला हुआ, तीन नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया और सौरभ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी निगरानी की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस विधायक से फोन पर बात की और इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं। पुलिस के अनुसार सौरभ रविवार शाम को आवास विकास इलाके में पुलिस चौकी जाने के लिए घर से निकला था तभी यह घटना घटी और डॉक्टर के अनुसार सौरभ को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां उनकी लगातार निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply