Uttarakhand:- राज्य में परिवहन विभाग कल से लागू करेगा ई – डिटेक्शन प्रणाली….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में कल से परिवहन विभाग ई- डिटेक्शन प्रणाली लागू करने जा रहा है ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को अपने साथ पूरे दस्तावेज रखने होंगे। इसे परिवहन मंत्रालय के वाहन पोर्टल से रियल टाइम कनेक्ट किया जाएगा और वाहनों पर हर समय निगरानी रखी जा सकेगी। यदि कोई बाहरी वाहन उत्तराखंड में आते हैं तो परिवहन विभाग इसके लिए 19 जनवरी से ई- डिटेक्शन प्रणाली लागू करने जा रहा है इसके माध्यम से बिना बीमा ,परमिट, प्रदूषण या फिटनेस उत्तराखंड की सीमा में घुसने वाले वाहनों का स्वतः चालान हो जाएगा और टोल प्लाजा से वाहनों की निगरानी और ई चालान की व्यवस्था भी की जाएगी। वाहनों के नंबर को परिवहन मंत्रालय के वाहन पोर्टल से रियल टाइम कनेक्ट किया जाएगा और यदि कोई वाहन चालक के पास दस्तावेज एक्सपायर या अवैध है तो सिस्टम उसे डिफाल्टर के रूप में चिन्हित कर देगा और ऐसे में स्वयं ही चालकों का चालान हो जाएगा।

Leave a Reply