बागेश्वर – सरकार जन-जन के द्वार बहुउद्देयीय शिविर में 1473 लोगों को मिला योजनाओं का लाभ

बागेश्वर। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज बोहाला में शिविर आयोजित किया गया। बोहाला शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या एवं राज्य महिला उद्यमिता विकास परिषद की उपाध्यक्ष गंगा बिष्ट ने प्रतिभाग किया।
शिविर में कुल 26 जनसमस्याएं दर्ज की गईं। शिविर में 1473 लोगों ने सहभागिता कर विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं उपाध्यक्ष गंगा बिष्ट ने कहा कि सरकार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान उनके क्षेत्र में जाकर करना है, जिसके लिए ऐसे शिविर प्रभावी माध्यम हैं। शिविर में राजस्व, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, बाल विकास, आपूर्ति, आधार एवं ई-डिस्ट्रिक्ट सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 21 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय रावतसेरा एवं प्राथमिक विद्यालय अमसरकोट में शिविर आयोजित किए जाएंगे।इसके साथ ही उतरायणी कौतिक में भी जन जन की सरकार जन जन के द्वार का स्टाल लगाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी/जिला होम्योपैथिक अधिकारी शिखा सम्मल सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply