Uttarakhand:- विशेषज्ञ संस्था द्वारा की जाएगी स्मार्ट मीटर की जांच….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में स्मार्ट मीटर की जांच विशेषज्ञ संस्था द्वारा की जाएगी। प्रदेश में जो स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं उनकी जांच के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड एक विशेष संस्था की सेवाएं लेगा और संस्था के विशेषज्ञ अलग-अलग क्षेत्र में जाकर मीटर की जांच करेंगे यदि इस दौरान उपभोक्ताओं को कोई परेशानी होती है तो उसका जायजा लिया जाएगा। राज्य में अब तक चार लाख से भी अधिक स्मार्ट मीटर लग चुके हैं ऐसे में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर उपभोक्ता अधिक बिल आने की शिकायत कर रहे हैं जिसके चलते विशेषज्ञ संस्था निरीक्षण करेगी और रिपोर्ट देगी इसके बाद स्मार्ट मीटर फुकेंग या खराब होगा तो उपभोक्ता पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा। मीटर बदलने के दौरान उपभोक्ता को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।

Leave a Reply