
बागेश्वर। जिले के दाड़िमठौक गांव से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर कमरे के भीतर अंगीठी जलाना परिवार को भारी पड़ा। बागेश्वर के दाड़िमठौक गांव में अंगीठी से गैस लगने के कारण एक ही परिवार के चार सदस्य बेहोश हो गए इसके बाद जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 112 पर दाड़िमठौक के चार लोगों को गैस लगने की सूचना मिली जब टीम मौके पर पहुंची तो गैस लगने से प्रभावित नवीन चंद्र उनकी पत्नी विमला देवी बहू बबीता और पोती काव्या बेहोश पड़े थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया और चारों का इलाज शुरू किया गया। इन चारों की हालत गैस लगने के चलते बिगड़ गई हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल चारों की हालत में सुधार है।

