
अल्मोड़ा। जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही है सड़क दुर्घटनाओं के चलते कई लोगों ने अपनी जान गवाई है ऐसे में इन दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में बैठक गई। बैठक के दौरान हादसों की समीक्षा की गई और संवेदनशील स्थलों पर सुधारात्मक कार्यवाही हेतु जोर दिया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का कहना था कि सड़क सुरक्षा में जनता की सहभागिता भी जरूरी है सड़क सुरक्षा एक संवेदनशील मुद्दा है जिसमें लापरवाही के चलते जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता है। पिछले दिनों हुई दुर्घटनाओं की समीक्षा भी उन्होंने इस दौरान की तथा स्कूल बस और अन्य सार्वजनिक वाहनों की नियमित जांच, चालकों के लाइसेंस और प्रशिक्षण की समीक्षा भी की गई।

