
अल्मोड़ा। जिले में नए साल की शुरुआत से जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। अल्मोड़ा जिले में रानीखेत समेत चार अलग-अलग क्षेत्र से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है जिससे कि वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है, फायर यूनिट और वन विभाग के लिए फायर सीजन से पहले आग की घटनाएं बड़ी चुनौती है। बृहस्पतिवार को गैराड़ के जंगल, मुक्तेश्वर रोड पर क्वारब के पास और रानीखेत के झूला देवी मंदिर के पास के जंगलों में आग लग गई। बारिश न होने के चलते जंगल आग की दृष्टि से संवेदनशील बने हुए हैं ऐसे में काफी तेजी से जंगलों में आग फैल रही है और फायर सीजन शुरू भी नहीं हुआ कि जंगल जलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। 15 फरवरी से वन विभाग का फायर सीजन शुरू होता है मगर इस बार पहले ही जंगल जलने से वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है।

