
उत्तराखंड राज्य के ज्योर्तिमठ से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां अचानक से सेना के कैंप में आग लग गई जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। औली रोड के समीप ज्योर्तिमठ में सेना के कैंप में भीषण आग लगने से यहां सामान जलकर राख हो गया जानकारी के मुताबिक यह सेना का स्टोर था जिसमें प्लास्टिक का सामान रखा था और सामने खेत में सूखी घास थी जिसके कारण तेज हवा चलने से आग ने काफी विकराल रूप ले लिया और आग बुझाने में फायर सर्विस की टीम तथा जवानों को काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ी।

