
धोखाधड़ी के मामले में कुख्यात बदमाश विनय त्यागी कि लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी पर कुछ बदमाशों ने गोलाबारी कर दी इस दौरान कुख्यात विनय त्यागी को गोलियां लग गई और दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। गंभीर हालत में विनय त्यागी का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। कुख्यात को ले जाने वाली गाड़ी फ्लाई ओवर के मध्य पहुंचने पर जाम में फस गई इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई और विनय त्यागी को तीन गोलियां लगी जिसके बाद उसका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा था और उपचार के दौरान ही अब खबर आ रही है कि विनय त्यागी की मौत हो चुकी है। इस मामले में आरोपी बदमाशों को पुलिस द्वारा घटना के दूसरे दिन खानपुर थाना क्षेत्र के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया था। यह मामला पुलिस के लिए और ज्यादा उलझा हुआ लग रहा है क्योंकि विनय त्यागी को कई ऐसे राज पता थे जो कि जानने आवश्यक है और उसकी मौत के साथ ही यह राज जानने भी काफी मुश्किल हो गए हैं हालांकि पुलिस मामले में आगे के कार्यवाही कर रही है।

