अल्मोड़ा:- जिले के इन क्षेत्रों में 9 घंटे तक बाधित रही बिजली आपूर्ति…..लोगों ने उठाया नुकसान

अल्मोड़ा। जिले के नगर सहित 14 ग्रामीण क्षेत्रों में 9 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के चलते लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। जिले में 132 केवि की लाइनो से जुड़े नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई जिससे कि साइबर कैफे आदि संचालकों को नुकसान उठाना पड़ा। इस दौरान लमगड़ा, दन्या, हवालबाग,कोसी, जागेश्वर ,सोमेश्वर , ताकुला ,कौसानी, धौलादेवी , भैंसियाछाना , सेराघाट, बाड़ेछीना आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई और लोग बिजली का इंतजार करते रहे तथा बिजली संचालित उपकरण मात्र शोपीस बनकर रह गए और बिजली कारोबारियो को भी 9 घंटे तक बिजली गुल रहने के चलते नुकसान उठाना पड़ा।