Uttarakhand:- राज्य में आज शीत दिवस की चेतावनी…. नए साल में होगी बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड राज्य में आज 27 दिसंबर को शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है जिससे कि मौसम काफी ठंडा रहेगा और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कोहरा छाने के चलते पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ लोगों को मैदानी इलाकों में भी ठंड से काफी परेशानी उठानी होगी और नए साल में लोगों को बारिश तथा बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 30 से 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बारिश तथा बर्फबारी की संभावना है और आज 27 दिसंबर को दून समेत 6 जिलों में शीत दिवस की स्थिति रहेगी। देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ क्षेत्रों में आज कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।