
बागेश्वर । प्रदेश सरकार की पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद में दो बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए। राजकीय इंटर कॉलेज बनलेख में शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने की, जबकि विकासखंड गरुड़ की न्याय पंचायत पिंगलो के गलई मैदान में आयोजित शिविर की में उप जिलाधिकारी वैभव कांडपाल के जनता की समस्याएं सुनी साथ ही दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह विष्ट, बागेश्वर विधायक पार्वती दास एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने भी सहभागिता की।
राजकीय इंटर कॉलेज बनलेख में आयोजित शिविर में मुख्य विकास अधिकारी ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को समयबद्ध समाधान हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिविर में बिजली, पेयजल, सिंचाई, आपदा एवं वन्यजीव क्षति से संबंधित मामलों की प्रमुखता रही।
न्याय पंचायत पिंगलो के गलई मैदान में आयोजित शिविर में विभिन्न गांवों से आए लोगों ने सड़क, पेयजल, विद्युत एवं सिंचाई से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
दोनों शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई गईं, जहाँ ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी दी गई। कुल 805 नागरिकों ने शिविरों में सहभागिता की। शिविरों में 185 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 136 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर के पश्चात अधिकारियों ने ग्राम गलई का भ्रमण कर मौके पर जनसुनवाई भी की।

