बागेश्वर – जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत योग शिविर आयोजित

बागेश्वर। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी बागेश्वर के निर्देशानुसार बुधवार को चण्डिका मंदिर पार्क में आयुर्वेद विभाग द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। योग शिविर में प्रतिदिन बढ़ती सहभागिता कार्यक्रम की सफलता को दर्शा रही है। बुधवार को आयोजित इस योग सत्र में 35 लोगों ने प्रतिभाग कर योगाभ्यास किया तथा इसके लाभों की जानकारी प्राप्त की।
शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रतिदिन सायं 4:00 बजे आयोजित होने वाले नियमित योग सत्रों में निरंतर सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में योग एवं प्राकृतिक सहायक जसवंत सिंह, योग अनुदेशक नंदन सिंह नगरकोटी एवं कविता परिहार द्वारा योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य फार्मेसी अधिकारी ओम प्रकाश रतूड़ी एवं चिकित्साधिकारी डॉ. एजल पटेल उपस्थित रहे।