
अल्मोड़ा। जिले में तेंदुए ने दहशत मचा रखी है। जिले के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन तेंदुए की खबरें सामने आ रही है चौखुटिया क्षेत्र में तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया है जिसके बाद घायल को स्थानीय लोग चौखुटिया अस्पताल उपचार के लिए लेकर गए। जानकारी के मुताबिक चौखुटिया क्षेत्र के भटकोट निवासी चंदन राम लीसा डिपो के पास अपनी बेटी से मिलने आए थे और देर रात कुत्ते के भौंकने की आवाज आई इतने में वह दरवाजा खोलकर बाहर देखने आए तो तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें खींचकर घर से कुछ दूरी तक ले गया जब वह चिल्लाए तो परिवार और आस पड़ोस के लोग बाहर आ गए तथा शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। तेंदुए ने चंदन राम के मुंह ,सर और गर्दन पर पंजा मारकर उन्हें काफी जख्मी कर दिया है और लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदूए की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है जिसके बाद वन विभाग द्वारा पिंजरा लगा दिया गया है और विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त भी कर रही है।

