Uttarakhand:- कैंची धाम के पास हुआ सड़क हादसा…….खाई में गिरी स्कॉर्पियो… तीन की मौत, पांच घायल

उत्तराखंड राज्य में कैंची धाम दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो अल्मोड़ा- भवानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के पास खाई में गिर गई इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल है। स्कॉर्पियो सैलानियों से भरी थी और भवाली- अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हो गया। जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू करते हुए खाई से निकालकर भवाली सीएचसी ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने तक गंगा देवी, नैंसी गंगवार और बृजेश कुमारी की मौत हो चुकी थी इसके बाद पांचो घायलों को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।