
अल्मोड़ा। जूजित्सु एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में 20-23 दिसम्बर तक इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स हल्द्वानी में आयोजित होने जा रही “राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर जूजित्सु चैंपियनशिप-2025” में अल्मोड़ा के 4 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन भी उत्तराखंड राज्य की टीम में हुआ है। वरिष्ठ जूजित्सु कोच एवं उत्तराखंड मार्शल
आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव यशपाल भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड राज्य चैंपियनशिप के स्वर्ण एवं
रजत पदक विजेता अल्मोड़ा नेशनल कराटे एकेडमी के 4 खिलाड़ी 20-23 तक हल्द्वानी में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित खिलाड़ियों में सांस्कृतिक नगरी की माही बिष्ट, चादनी, रजनी नेगी और योगेश बिष्ट शामिल है। चारों खिलाड़ी विभिन्न भारवर्गों में जुजित्सु खेल की नेवाजा एवं फाइटिंग स्पर्धा में भाग लेंगे।उक्त खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्पर्धा में चयन होने पर जुजित्सु इंडिया के निदेशक प्रशासन एशियन कोच सतीश जोशी, जिलाधिकारी अंशुल सिंह, स्थानीय विधायक मनोज तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य, उप क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल , विश्व पदक विजेता खिलाड़ी प्रज्ञा जोशी, राष्ट्रीय रेफरी निलेश जोशी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव गोपाल खोलिया, खेल विभाग के कोच कुंदन सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या पूनम जोशी, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, माता-पिता आदि खेल प्रेमियों ने बधाई दी हैं।

