
उत्तराखंड राज्य में पीसीएस परीक्षा 2024 के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार और अभिलेख सत्यापन 5 से 9 जनवरी 2026 के बीच होगा। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में साक्षात्कार एवं अभिलेख सत्यापन होगा और इससे पहले अभ्यर्थियों को अपनी वरीयता भरनी होगी। आयोग ने दो से 5 फरवरी और 14 मई को पीसीएस मुख्य परीक्षा कराई थी जिसका परिणाम 1 दिसंबर को जारी किया गया था आयोग के सचिव अशोक कुमार पांडेय के अनुसार 5 से 9 जनवरी के बीच परीक्षा भवन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में साक्षात्कार और अभिलेख सत्यापन होगा इससे पहले अभ्यर्थियों को अपनी वरीयता भरनी होगी। सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में किए गए दावे के अनुसार आवेदन पत्र की स्वहस्ताक्षरित कॉपी, चेकलिस्ट के साथ अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता,आरक्षण आदि से संबंधित प्रमाण पत्रों की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति साथ लानी होगी।


