
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नैनीताल जिले को 112 करोड़ रुपए की सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री ने आज शुक्रवार को धारी ब्लॉक के हिमगिरी स्टेडियम लेटीबुंगा में पहुंचकर नैनीताल को 112.34 करोड़ रुपए की सौगात दी है। इस दौरान 17 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया जिसमें से सेनिटोरियम से अल्मोड़ा मार्ग तक भवानी बायपास भाग एक का डामरीकरण एवं करोड़ो की लागत से भीमताल बाईपास मोटर मार्ग का सुधारीकरण आदि कार्य शामिल है। इसके अलावा 8.43 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दुचौड़ में पुस्तकालय ,बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण किया जाएगा एवं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गोलापार में स्विमिंग पूल पर टेंसाईल शेड तथा पूल कवरिंग कार्य किया जाएगा। इस तरह की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।

