रानीखेत लौटते समय रहस्यमय तरीके से लापता हुआ युवक… खाई में मिली स्कूटी

उत्तराखंड राज्य में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर नैनीताल लौटते समय एक युवक लापता हो गया जिसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। युवक रानीखेत से नैनीताल लौटते समय लापता हो गया इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जंगलों में भी सर्च अभियान चलाया और युवक की स्कूटी खाई में मिली हालांकि अभी युवक का पता नहीं चला है। मनोज कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रानीखेत में रहता है उसकी पत्नी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका है और मंगलवार को मनोज नैनीताल से रानीखेत की ओर आ रहा था परिजनों के मुताबिक मनोज की कैंची धाम मंदिर के पास उसकी पत्नी से अंतिम बार फोन पर बात हुई थी जिसके बाद से वह लापता है। खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नहीं चला और गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने पन्याली के आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। पुलिस को मनोज की स्कूटी खाई में गिरी हुई मिली है और अभियान वन्य जीव हमले की आशंका को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है।