
उत्तराखंड राज्य के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। ऐसे में पौड़ी से सटे सत्यखाल क्षेत्र में एक व्यक्ति को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। व्यक्ति सुबह दूध देने के लिए पौड़ी आ रहा था इसी दौरान गुलदार ने उसे अपना निवाला बनाया है। जानकारी के मुताबिक वह सुबह 7:30 बजे दूध देने पौड़ी आ रहा था और इस दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में डर का माहौल है तथा लोग वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उन्हें गुलदार से निजात दिलाई जाए।


