
अल्मोड़ा। जिले के द्वाराहाट में दुग्ध उत्पादक विकास संगठन की बैठक के दौरान मांग पूरी न होने पर दुग्ध आपूर्ति बंद करने की चेतावनी दी गई है। दूनागिरी में दुग्ध उत्पादन विकास संगठन की बैठक हुई और बैठक के बाद समिति के सदस्यों ने उत्तराखंड डेयरी विकास विभाग के निर्देशक को ज्ञापन भेजकर दुग्ध संघ में चल रहे भ्रष्टाचार की जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है। संगठन द्वारा कहा गया है दुग्ध संघ के अल्मोड़ा के प्रधान प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी के प्रयासों से समितियां पशु आहार , भूसा आदि की सुविधा मिल रही है उन्होंने प्रबंधक को हटाए जाने और स्थानांतरित करने को लेकर नाराजगी भी जताई है। दुग्ध आपूर्ति बंद करने की चेतावनी भी दी है।


