निर्वाचन आयोग ने कर्नल अजय कोठियाल को भेजा नोटिस………… जानिए क्या रहा कारण

निर्वाचन आयोग की ओर से कर्नल अजय कोठियाल को नोटिस भेजा गया है। दरअसल चुनाव की तारीख की घोषणा होने के साथ-साथ चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता की भी घोषणा हो चुकी थी मगर गंगोत्री से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया है जिस कारण आयोग ने उनसे जवाब मांगा है।

दरअसल एसडीएम भटवाड़ी रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का कर्नल अजय कोठियाल से सवाल किया है कि आखिर उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन क्यों किया उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामला क्या है कि कर्नल अजय कोठियाल द्वारा आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन कर एक व्यक्ति को शॉल बांटा गया जिस कारण उन्हें यह नोटिस भेजा गया है।