
उत्तराखंड। राज्य में खुद को तीसरा बड़ा विकल्प देखने वाली आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में कई घोषणाएं की हैं तथा साथ में पार्टी के कई नेताओं ने जनता से एक बार आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में मौका देने की बात कही है इसी दौर में अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी भाजपा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में एक मौका देने की अपील की है स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि उत्तराखंड को भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर लूटा है। तथा दोनों ही पार्टियों ने जनता के हित में कार्य ना करते हुए अपने निजी बैंक बैलेंस को बढ़ाया है।
यह बातें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने नवपरिवर्तन संवाद के क्रम में कहीं तथा साथ में उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की जनता को जो उम्मीद अलग उत्तराखंड से है वह अभी तक पूरी नहीं हो पाई है अभी तक यहां पर शिक्षा स्वास्थ्य और बेरोजगारी संबंधी समस्याएं दूर नहीं हो पाई हैं ।इससे यह पता चलता है कि यहां पर जिन सरकारों ने अभी तक काम किया है उन्होंने सिर्फ अपने निजी स्वार्थ को ही देखा है जनता को नहीं। तथा उन्होंने कहा कि आज 21 साल बाद उत्तराखंड को एक और मजबूत सरकार बनाने का मौका मिल रहा है उत्तराखंड की जनता को इसका लाभ उठाकर आम आदमी पार्टी को मौका देना चाहिए।
