
उत्तराखंड राज्य में अब जल्द ही एआई सरकारी खर्चों की निगरानी करेगा। आने वाले समय में उत्तराखंड की सरकारी कार्य प्रणाली को दुरुस्त एवं पारदर्शी बनाया जाएगा इसके लिए एआई से मदद मिलेगी। एआई सरकारी खर्च, बिल एवं योजनाओं में होने वाली गड़बड़ी को तुरंत पकड़ेगा और सोशल मीडिया की निगरानी भी करेगा तथा जो लोग गलत अफवाह फैलाते हैं उन्हें भी एआई पकड़ेगा। एआई नीति में जो खाका पेश किया गया है वह शिक्षा, स्वास्थ के साथ ही शासन और प्रशासन में भी कारगर साबित होगा और शासन प्रशासन की कार्य प्रणाली में बड़ा बदलाव होगा। स्थानीय गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी में आवाज आधारित सरकारी सेवाएं भी मिलेगी तथा जो भी गड़बड़ी शासन में हो रही है वह भी तुरंत पकड़ी जाएगी और गलत अफवाह फैलाने वालों की पकड़ भी एआई करेगा।

