अल्मोड़ा:- स्कूल के पास बरामद हुआ 161 जिलेटिन रॉड और 20 किलो से ज्यादा विस्फोटक…. अलर्ट मोड पर पुलिस

अल्मोड़ा। जिले के सल्ट क्षेत्र में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में 161 संदिग्ध जिलेटिन रॉड बरामद हुई है और इसके साथ ही 20 किलो से अधिक विस्फोटक भी बरामद हुआ है, इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। स्कूल के पास विस्फोटक सामग्री होने से कई सवाल सामने आ रहे हैं और पुलिस द्वारा तेजी से जांच भी की जा रही है एवं आसपास के लोगों से पूछताछ हो रही है। जिले के कई क्षेत्रों में हाल ही में सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य चल रहे हैं जहां नियंत्रित विस्फोटक सामग्री का उपयोग होता है हालांकि इतनी बड़ी मात्रा में जिलेटिन का जंगल क्षेत्र में बिना सुरक्षा और बिना अनुमति के मिलना कोई आम बात नहीं है। इस संबंध में पुलिस अलर्ट होकर जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सामग्री किसी वैध निर्माण गतिविधि का हिस्सा थी या फिर किसी संवेदनशील गतिविधि के लिए एकत्र की गई थी।

Leave a Reply