नदी में गिरी अल्मोड़ा से हल्द्वानी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे शिक्षकों की कार…..तीन की मौत

कहते हैं कभी-कभी खुशियां मातम में बदलते देर नही लगती और ऐसे ही खबर एक बार फिर सामने आई है जहां अल्मोड़ा से हल्द्वानी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे शिक्षकों की कार शनिवार की देर शाम 7:00 बजे रतिघाट के पास अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गई इस दौरान तीन शिक्षकों की मौत हो गई। कार के खाई में गिरने की आवाज सुनके आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। खैरना पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और फंसे हुए घायलों को रस्सी के सहारे सड़क तक लाने के बाद अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर तीन शिक्षकों को अमृत घोषित कर दिया और घायल मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply