बागेश्वर – मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय पौधालय का किया निरीक्षण

बागेश्वर। मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने शनिवार को राजकीय पौधालय का निरीक्षण कर उद्यान विभाग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए उच्च गुणवत्ता वाले ड्रैगन फ्रूट पौधों का जायजा लिया।
सीडीओ ने ड्रैगन फ्रूट ट्रायल के प्रारंभिक परिणामों की जानकारी लेते हुए उद्यान विभाग को जनपद में ड्रैगन फ्रूट फ़ार्मिंग की संभावनाओं का विस्तृत आकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट उत्साहजनक है और भविष्य में किसानों की आय वृद्धि के लिए ड्रैगन फ्रूट उत्पादन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही आम किसानों को धीरे-धीरे इसके प्रति जागरूक करने पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने कृषकों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पौधालय में ही सब्जी बीज एवं सब्जी पौध उत्पादन शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने पौधालय की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया और नर्सरी में तैयार प्याज की पौध को निर्धारित समय पर किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पौधालय प्रभारी प्रमोद सिंह राणा एवं कुंदन सिंह दानू उपस्थित रहे।

Leave a Reply