Uttarakhand:- उत्तराखंड में अन्य राज्यों से शादी करके आने वाली बेटियों को लाने होंगे कागजात…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में अन्य राज्यों से शादी करके आने वाली बेटियों को जरूरी कागज़ात लाने होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने 2003 की मतदाता सूची वेबसाइट जारी कर दी जिसमें दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में 2003 के बाद जो भी विवाह करके आई महिलाएं हैं उन्हें अपने मायके से एसआईआर के लिए कागज लाने होंगे। निर्वाचन विभाग द्वारा कई राज्यों की वोटर लिस्ट जारी की गई है और 2003 की वोटर लिस्ट भी जारी हो गई है, उस वक्त जिनका वोट उत्तराखंड से बाहर था उन्हें अपनी वोटर लिस्ट की जानकारी यहां एसआईआर में देनी होगी और जिनका वोट नहीं था उन्हें अपने माता-पिता के संबंधित राज्य के 2003 के वोट की जानकारी यहां एसआईआर फार्म में देनी होगी। ऐसे में इससे संबंधित दस्तावेज 2003 के बाद यहां विवाह करके आई महिलाओं को लाने होंगे।

Leave a Reply