अल्मोड़ा:- विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा “सुरक्षित दवा – सुरक्षित जीवन” को लेकर चलाया गया अभियान

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में दिनांक 21/11/2025 को शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा, पूजा जोशी ड्रग इंस्पेक्टर अल्मोड़ा, चिकित्सा अधिकारी भतरौजखान डा० शैलेंद्र डागर, डा० भावना, डा० दीपक शर्मा द्वारा सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन अभियान के अनुक्रम में रानीखेत से मझखाली तक के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त औचक निरीक्षण किया गयाI
निरीक्षण के दौरान एक्सपायर्ड दवाईयों की जांच की गयी एवं मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस भी चेक किए गए।निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं के क्रम में 16 मेडिकल स्टोरो से सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।एक मेडिकल स्टोर के लाइसेंस की निलंबन की संस्तुति की गई।कुछ मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी बॉक्स नियमानुसार नहीं बनाए गए थे, कैश मेमो मैंटेन नहीं किए जा रहे थे, फ़्रिज बंद करके उसमें टेटनस के इंजेक्शन रखे गये थे एवं एक्सपायर्ड दवाइयाँ फ्रिज में स्टोर्ड पायी गई जो कि जन स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है।मेडिकल स्टोरों में नियमानुसार फ़्रिज का टेम्परेचर मैंटेन कर दवाइयाँ रखने, एक्सपायर्ड दवाइयाँ न बचने, कैश मेमो मैंटेन करने, लेबल्ड एक्सपायरी बॉक्स बनाने, सभी ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराने आदि निर्देश मेडिकल स्टोर संचालकों को दिए गये।

Leave a Reply