अल्मोड़ा:- नशामुक्ति भारत अभियान के 5 वीं वर्षगाँठ पर आयोजित हुए कार्यक्रम

नशामुक्ति भारत अभियान के 5 वीं वर्षगाँठ पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय- बासोट, क्षेत्र- भिकियासैंण (अल्मोड़ा) के बच्चों द्वारा अपने जीवन में नशा न करने व नशे से दूर रहने का संकल्प लिया गया। नशे का शरीर परपड़ने वाले दुष्प्रभाव पर बच्चों द्वारा निबंध, चित्रकला, पोस्टर , स्लोगन व भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति दी। चित्रकला के माध्यम से सोम्या, प्रिंस, रक्षिता, दीपक,आरुष, गीता कुमारी, भगीरथ ने नशे के दुष्प्रभाव को चित्रों के माध्यम से उकेरा। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रिंस व भगीरथ ने सुंदर स्लोगन लिखे। भाषण में दिव्यांशु, गायत्री,भगीऋथ ने अपनी बात रखी। निबंध प्रतियोगिता में रक्षिता व प्रिंस ने भाग लिया। सभी बच्चों ने नशामुक्ति कार्यक्रम में सक्रिय प्रतिभाग किया। इसके साथ ही हर्षित, आर्यन, मोहित,अक्षिता,दीपिका,करन,
भूमिका ने विद्यालय परिसर स्वच्छता में भी सहयोग किया। कार्यक्रम के संचालन में शिक्षक कृपाल सिंह शीला ने अभिप्रेरित करने के साथ सभी प्रतिभागी बच्चों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply