
अल्मोड़ा। जिले में आज सहकारी समितियों के लिए चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है इसी क्रम में कफड़खान सहकारी समिति का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निर्विरोध संपन्न हुआ। समिति के विभिन्न पदों के लिए सभी उम्मीदवारों का चयन सर्वसम्मति से किया गया, जिससे चुनाव प्रक्रिया में कोई मतदान नहीं हुआ।
समिति के सदस्यों ने आपसी सहमति से निम्न पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया है:
अध्यक्ष: पार्वती देवी
उपाध्यक्ष: भगवती देवी
समिति ने बैंक प्रतिनिधि और के.सी.डी.फ़ (को-ऑपरेटिव डिपार्टमेंट फ़ेडेरेशन) प्रतिनिधि के लिए भी सदस्यों का चयन किया है, जो समिति और संबंधित संस्थाओं के बीच महत्वपूर्ण कड़ी का काम करेंगे।
बैंक प्रतिनिधि (Bank Representatives): के रूप में महेश चंद्र काण्डपाल, देवेंद्र सिंह बिष्ट,ललित कुमार,चन्दन राम,आशा देवी,ललित कुमार,शांति पिलख्वाल
के.सी.डी.फ़ प्रतिनिधि (K.C.D.F Representatives): के रूप में दयाल राम,दीपक सिंह बिष्ट
नव निर्वाचित पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने समिति के हितों के लिए काम करने और इसे और मजबूत बनाने का संकल्प लिया है।


