
उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ और चंपावत में डाक विभाग द्वारा रेलवे बुकिंग के लिए खोले गए केंद्र बंद कर दिए गए हैं। यहां पर अब रेल बुकिंग नहीं होगी। डाक विभाग ने टिकट बुकिंग केंद्र बंद कर दिए हैं जिससे कि यात्रियों को साइबर कैफे में अधिक पैसे देकर टिकट बुक करने होंगे। यहां पर धारचूला डाकघर में केंद्र संचालित थे उन जगहों पर आम यात्रियों के साथ ही सेना के जवान रेल टिकट बुक करते थे और इन्हें इसके लिए टनकपुर- हल्द्वानी पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा था मगर अब यात्री परेशान है क्योंकि बुकिंग केंद्र बंद हो चुके हैं। पिथौरागढ़ और चंपावत में रेल के बेहद कम टिकट बुक होने के चलते निदेशालय ने इन केंद्रों को बंद करने का निर्णय लिया है और यह निर्णय उच्च स्तर पर लिया गया है।


