
उत्तराखंड राज्य में पुलिस द्वारा और अन्य टीमों द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है और उत्तराखंड पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 36 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इसी दौरान एएनटीएफ ने यह कार्यवाही की है। अभियान चलाते हुए एएनटीएफ और थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 123 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है जिसकी कीमत लगभग 36 लाख रुपए बताई जा रही है। उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है और ऐसे में 12 नवंबर की रात को थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 35 वर्षीय अब्बास और 27 वर्षीय मोहम्मद सावेज को गिरफ्तार किया गया है।


