
उत्तराखंड राज्य में बारिश और बर्फबारी के बाद न सिर्फ पहाड़ों में बल्कि मैदानो में भी ठंड का असर नजर आ रहा है। ठंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और देहरादून में भी इसका असर साफ दिख रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के अनुसार अब प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा हालांकि मैदानी जिलों में कोहरा ठंड बढ़ाएगा। पिछले दिनों की तुलना में अब ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है राजधानी देहरादून में भी तापमान में गिरावट आने से ठंड ने दस्तक दे दी है।


