
उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में स्थित कैंची धाम में 4 नवंबर को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक श्रद्धालुओं की आवाजाही नहीं होगी। 3 और 4 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नैनीताल भ्रमण पर होने के चलते यह निर्णय लिया गया है। दरअसल राष्ट्रपति द्वारा 4 नवंबर को कैंची धाम में बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन किए जाएंगे जिसके चलते मंगलवार सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कैंची धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही बंद रखी जाएगी। मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू के अनुसार राष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई है।


