Uttarakhand:- राष्ट्रपति द्वारा विशेष सत्र को किया गया संबोधित….. कही गई यह बातें

उत्तराखंड राज्य में आज विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने युवा ऊर्जा के साथ राज्य के आगे बढ़ने की बात कही है। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती के उपलक्ष में विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है और ऐसे में यहां पर तीन दिवसीय दौरे के दौरान अपने विशेष सत्र अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कहा गया कि उत्तराखंड युवा ऊर्जा के साथ आगे बढ़े। विधानसभा के विशेष सत्र में यह दूसरा ऐसा अवसर है जब सदन में राष्ट्रपति ने अपना संबोधन दिया है। उन्होंने विधानसभा के पूर्व व वर्तमान सदस्यों और राज्य के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल के दौरान यहां के जनमानस की आकांक्षा और बेहतर विकास की दृष्टि से वर्ष 2000 के नवंबर माह में राज्य की स्थापना हुई और 25 वर्षों में उत्तराखंड के लोगों ने विकास के लक्ष्य हासिल किए हैं। पर्यावरण, ऊर्जा, पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति की है तथा खुशी की बात यह है कि राज्य में साक्षरता भी बढ़ी है और महिलाओं की शिक्षा में विस्तार देखने को मिला है इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के प्रयास भी यहां पर हो रहे हैं इसके साथ ही राष्ट्रपति द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी हो मैं यही चाहूंगी और महिलाओं की यह गौरवशाली परंपरा आगे भी ऐसे ही बढ़ेगी।

Leave a Reply