
बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सार्वजनिक भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमणों की पहचान एवं हटाने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक महीने के भीतर अवैध अतिक्रमणों की पहचान करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्थायी अतिक्रमणों को तुरंत हटाया जाए, जबकि स्थायी अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित फॉर्मेट पर प्रतिदिन विभागवार रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए, ताकि कार्यवाही की निरंतर निगरानी की जा सके।
बैठक में यह भी बताया गया कि अब तक तहसील बागेश्वर में 64 अतिक्रमण,तहसील कपकोट में 175 अतिक्रमण तथा,तहसील कांडा में 107 अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं—
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के, अपर जिलाधिकारी एन एस नबियाल, सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


