
बागेश्वर । उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला कार्यकारिणी के बैनरतले आई.एफ.डब्ल्यू.जे. की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर स्थानीय एक होटल में बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता यूनियन के जिलाध्यक्ष किशन सिंह मलड़ा ने की। अध्यक्षता करते मलड़ा ने कहा कि पत्रकारों के अधिकारों, सम्मान और सत्य की रक्षा के लिए आई.एफ.डब्ल्यू.जे. की स्थापना 28 अक्टूबर 1950 को की गई थी। यह पचहत्तर वर्ष पत्रकारिता जगत के संघर्ष, समर्पण और स्वाभिमान की गौरवमयी यात्रा के प्रतीक हैं।
इस अवसर पर यूनियन की ओर से पत्रकारिता के संघर्ष और पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में मण्डलसेरा बानरी नौले परिसर में एक सिंलिंग का पौधा लगाया गया। बैठक में यूनियन से जुड़े वरिष्ठ एवं सक्रिय पत्रकारों ने भी अपने विचार साझा किए और संगठन की एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में दीपक जोशी, रमेश पर्वतीय, सीमा खेतवाल, मनोज टंगड़िया, रमेश पांडेय (कृषक), कृष्णा गढ़िया, भगवत नेगी, विपिन जोशी आदि पत्रकार उपस्थित रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में किशन राम, सूरज , जोगा गिरी, कैलाश गिरी पूर्व प्रधान मण्डलसेरा सहित अनेक गणमान्य जनों ने अपनी -अपनी सहभागिता निभाई।


