Uttarakhand:- गड्ढा मुक्त होगी कुमाऊं की सड़के…… मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में कुमाऊं की सड़के अब गड्ढा मुक्त होंगी। मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि कुमाऊं के सभी जिलों की शहरी सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त किया जाए। जल्दी सड़कों की मरम्मत का काम पूरा होगा उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री के इस सख्त रुख के बाद अब विभागीय अधिकारी हरकत में आ गए हैं और सड़कों के पेंचवर्क का काम भी काफी जल्दी कराया जा रहा है। कुमाऊं के उधम सिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा ,बागेश्वर ,पिथौरागढ़ में सड़कों का हाल काफी खराब है जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं और ऐसे में लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है मगर अब जल्द ही गड्ढों को भरने का काम पूर्ण हो जाएगा।

Leave a Reply