
उत्तराखंड राज्य में दीपावली के दौरान हवा में प्रदूषण बढ़ने से एक्यूआई बिगड़ने लगा है जिससे कि दून समेत 17 स्थानों में पानी से छिड़काव किया गया है। पिछले 5 दिनों में देहरादून में एक्यूआई राहत भरी श्रेणी में था मगर दीपावली आते ही बढ़ने लगा। हरिद्वार, ऋषिकेश, रुद्रपुर में भी हवा में बदलाव देखने को मिला है और ऐसे में देहरादून में घंटाघर समेत 9 जगहों पर ड्रोन से पानी का छिड़काव किया गया इसके अलावा ऋषिकेश काशीपुर में भी ड्रोन के जरिए पानी का छिड़काव हुआ। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉक्टर पराग मधुकर धकाते के अनुसार ड्रोन के माध्यम से 17 स्थानो पर पानी का छिड़काव किया गया है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।