
अल्मोड़ा जिले में बुजुर्ग से साइबर ठगी के मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले के देघाट क्षेत्र में एक बुजुर्ग से साइबर ठग ने क्राइम ब्रांच ऑफिसर बनकर 10 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करते हुए 18 लाख 80 हजार रुपए से अधिक की है। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है और जेल भेज दिया है। 5 सितंबर को देघाट निवासी गोपाल दत्त ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक धोखाधड़ी में शामिल होने का डर दिखाकर 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखकर 18 लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मामले के आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय साहिल कुमार निवासी राजस्थान के रूप में हुई है और पुलिस उसके साथ इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।


