अल्मोड़ा:- तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत…. दर्ज हुआ मुकदमा

अल्मोड़ा जिले में एक ऐसी खबर सामने आई है जहां पर एक युवक की धौलछीना क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई। बीते 2 अक्टूबर को दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई और हादसे के संबंध में अब जाकर मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है और इस मामले में कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। मोहित सिंह उम्र 21 वर्ष किसी आवश्यक कार्य से अल्मोड़ा आया हुआ था और 2 अक्टूबर को वापसी में वह मैक्स वाहन सांख्य यूके 01टीए 1185 में सवार होकर अपने गांव लौट रहा था तभी वाहन चालक महेंद्र सिंह नेगी निवासी ग्राम दियारी ने धौलछीना दियारी मोटर मार्ग पर दीवान सिंह की दुकान से घरेलू सामान खरीदने के बाद वाहन को तेजी और लापरवाही से बैक किया इसी दौरान मोहित सिंह वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक का पोस्टमार्टम भी कराया गया और परिजनों ने अब जाकर मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका कहना था कि उस समय बेटे की असामयिक मृत्यु के कारण वह सदमे में थे इसके चलते रिपोर्ट दर्ज करने में देरी हुई है।