अल्मोड़ा:- संकुल स्तर पर आयोजित हुआ सामाजिक विज्ञान महोत्सव 2025-26

एससीईआरटी उत्तराखंड से प्राप्त दिशानिर्देशों के क्रम में संकुल केन्द्र- बासोट क्षेत्र- भिकियासैंण(अल्मोड़ा) में सामाजिक विज्ञान महोत्सव – 2025-26 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पर विद्यालय के बच्चों द्वारा मंचस्थ प्रधानाचार्या कुसुम भट्ट, संकुल समन्वयक ठाकुर पाल सिंह, कंचना वर्मा, मणिका पाठक व एम.रजा का स्वागत बैज लगाकर किया गया। इस अवसर पर मंचस्थ प्रधानाचार्या इण्टर कालेज – बासोट कुसुम भट्ट द्वारा बच्चों से इन प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय, ब्लॉक व जिला का नाम रोशन करने को प्रेरित किया। संकुल समन्वयक ठाकुर पाल सिंह द्वारा प्रतिभागी बच्चों को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी प्रदान करने के साथ सामाजिक विज्ञान महोत्सव के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इण्टर कालेज बासोट, रा.बा.उ.मा.वि.- बासोट व रा.उ.प्रा.वि.- सीम से विद्यालय स्तर से प्रत्येक प्रतियोगिता में चयनित एक प्रतिभागी ने संकुल स्तर पर प्रतिभाग किया। मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में इण्टर कालेज बासोट से अमित, रा.बा.उ.मा.वि.-बासोट से कु.दीपा व रा.उ.प्रा.वि – सीम से मोहित ने प्रतिभाग किया। सामाजिक विज्ञान सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में इण्टर कालेज – बासोट से सौरभ सिंह , रा.बा.उ.मा.वि.- बासोट से कु.जानवी व रा.उ.प्रा.वि.- सीम से कु. वन्दना शर्मा ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में इण्टर कालेज – बासोट से मोहित, रा.बा.उ.मा.वि.- बासोट से कु.याशिका व रा.उ.प्रा.वि.- सीम से कु. कविता ने प्रतिभाग किया। सभी बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में सक्रिय प्रतिभागिता की। ब्लॉक स्तर पर
प्रथम स्थान पर चयनित सभी प्रतियोगिताओं मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में रा.बा.उ.मा.वि. से कु. दीपा,कक्षा – 8 , भाषण प्रतियोगिता में इण्टर कालेज – बासोट से मोहित, कक्षा -7 व सामाजिक विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में रा.बा.उ.मा.वि.- बासोट से कु. जानवी कक्षा- 6 को प्रतिभाग करना है। इन प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में कंचना वर्मा, मणिका पाठक,ज्योत्सना बिष्ट, ठाकुर पाल सिंह, कृपाल सिंह शीला, दिग्पाल सिह, एम. रजा शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा निर्णायक की भूमिका निभायी गयी। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी बच्चों को संकुल समन्वयक द्वारा गोल्ड, सिल्वर व ब्रौन्ज मेडल व प्रथम स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित करने के साथ सभी चयनित प्रतिभागियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी गयी।सामाजिक विज्ञान महोत्सव का संचालन व अभिलेखीकरण कृपाल सिंह शीला द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर शिक्षक ताजदार अंसारी व सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।