Uttarakhand:- हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के बाद सुहावना हुआ मौसम….. कल बंद होने जा रहे कपाट

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा अपने चरम पर है ऐसे में हेमकुंड साहिब के कपाट भी कल शुक्रवार को शीतकाल के लिए बंद होने जा रहे हैं। बर्फबारी के बाद हेमकुंड साहिब में मौसम काफी सुहावना हो गया है चारों तरफ बर्फ चमक रही है और ठंड में भी बढ़ोतरी हो गई है ऐसे में खूबसूरत नजारों के बीच हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए कल शुक्रवार को बंद होंगे। इसके साथ ही चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथियां भी घोषित कर दी गई है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए बंद होने जा रहे हैं ऐसे में कह सकते हैं कि चार धाम यात्रा अपने चरम पर है और सीजन की पहली बर्फबारी से धामों में मौसम काफी सुहावना बना हुआ है और खूबसूरत नजारे दिख रहे हैं।

Leave a Reply