
उत्तराखंड राज्य में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी साझा की गई है। राज्य में 31 अक्टूबर को एकता मार्च होगा, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती पर एकता मार्च का आयोजन किया जाएगा और उसके लिए मेरा भारत पोर्टल के माध्यम से फ्री में रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट मंत्री का कहना था कि 31 अक्टूबर को एकता मार्च होगा और इसके लिए मेरा भारत पोर्टल के माध्यम से फ्री में रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए संख्या और आयु की कोई सीमा तय नहीं की गई है।